This Blog is a commentary on the mundaneness we chase while ignoring far more important things in life.
Thursday, December 15, 2011
Dreams
Saturday, October 29, 2011
वक्त ने किया क्या...
संजोया उन्हें, संभाला उन्हें, की खर्च न हो जाये कहीं।
किताब के पन्नो के बीच, रखा उन्हें ये सोच कर
की सँभालते सँभालते सिलवटें न पर जाये कहीं।
सोचा नहीं एक पल भी ये, किताब भला वो कौन सी थी
इतिहास के पन्नो में भी लम्हे हो जाते हैं गुम।
गणित के गणित में भी लम्हे विलोम हो जाते हैं
फिर कौन सी वो किताब भला जहाँ लम्हे संभाले मैं और तुम।
बूक्शेल्फ़ के एक कोने में फिर,
संकोच में डूबी वो किताब दिखी,
जिसमे कहा था कवि ने एक ,
लम्हे युहीं बहाए जा, बस लम्हे यहाँ बहाए जा।
Saturday, October 1, 2011
Sweet 60!
Saturday, July 23, 2011
Chin Up!
ज़िन्दगी किनारों पे बैठ कर नहीं जिया करते ।
गर सांस का आना ज़िन्दगी है तो सांस का जाना भी ज़िन्दगी है ।
फेफड़ों में भरके हवा होंठ नहीं सिया करते ।
लौ अगर जली ही नहीं कि जल जाऊँगी, तो उसकी किस्मत में बस अँधेरा है ।
बुझे बुझे से दिये रौशनी नहीं दिया करते ।
धूप से डरता है तू तो उजाला क्या देखेगा ।
धूप के बिना तो पेड़ छाओं भी नहीं किया करते ।
Wednesday, May 4, 2011
Cyclic Reference - Much Ado About Nothing
The pullup ring that hangs down from the jackfruit tree still exists,though the rope is frayed,
The koel still sings atop the neem tree, all she needs to say is already said.
The drumsticks in season still flowers,
And the pomegranate falls in that well of ours.
Sparrows sometimes still fall in the well, no one drops a bucket to pull them out,
Poor souls thrash and gulp and drown, can't for help even shout.
Guava Rots and falls amidst thunder showers,
And chickens lay egg in that backyard of ours!
Friends walk past, don't even glance for fear,
They just might see some ghosts of those past years,
They bow their heads and walk past those flowers,
That still bud, in those rose bushes of ours.
Must move on, time can't stay...
Memories fade and hair turns gray.
Must learn to live life by the hour,
And fake it in our Ivory Towers!
Thursday, April 21, 2011
IF - रुडयार्ड किपलिंग की यादगार कविता
जब सभी के सर नीचे हो और वजह तुम हो ये कहें,
जब खुद पे कर सको भरोसा उनके शक के दर्मेयाँ
और पूछ सको उनसे उनके शक की वजह भी।
जब कर सको इंतज़ार बिना थके, बिना रुके,
झूठ को जब तुम सच न बनाओ, और नफरत तुम्हारी फितरत न हो,
जब तुम ज़रुरत से ज्यादा न बनो, न दिखो। ।
जब तुम देखो सपने, पर उनमे खो न जाओ
जब तुम सोचो पर तुम्हारी सोच ही न मंजिल हो तुम्हारी,
जब सफलता और असफलता दोनों ही एक से लगे
और तुम्हारे सच का झूठ बनते देख सको तुम,
जब तुम्हारा पूरा जीवन तुम्हारे आगे बिखर जाये
और फिर टूटे हुए औजारों से उसे जोर सको तुम। ।
अगर अपनी तमाम ज़िन्दगी को जुए की तरह हार सको
और फिर से कर सको सुरुआत उसकी,
बिना कुछ कहे, कुछ सोचे।
और बेजान जिस्म को कह सको की थोडा और रुक के अभी
काम और भी हैं ज़माने में करने के लिए। ।
अगर भीड़ में भी उतने ही तुम तुम हो
और रजवारों में भी तुम तुम हो,
अगर न दोस्त, न दुश्मन तुम्हे हरा सकें
और हर इंसान तुम्हारा हो पर ज्यादा नहीं,
अगर हर मिनट में तुम रख सको लम्हों का हिसाब
दुनिया ये तुम्हारी है और तुम
हो गए हो बड़े मेरे बेटे । ।