Thursday, July 12, 2018

Originally written on Facebook on 15th April, 2018

तोड़ दो मस्ज़िद, बना लो मंदिर
पर राम कहाँ से लाओगे,
जब उसी मंदिर में एक मासूम को
नोच नोच कर खाओगे।
बांध के साफा, पहन के भगवा
पूजा की थाल सजाओगे,
पर नंगापन जब मन मे ही है
तो आरती खाक तुम गाओगे।
पी लो सारी आज गंगाजल तुम
एक चुल्लू में मोक्ष न पाओगे,
जब आंख का पानी सूख चुका है
तो गंगा कहाँ नहाओगे।
जलते क़ुरानो की चिता पर
आज गीता तुमने जलाई है,
धर्म की दुहाई दी है तुमने,
लेकिन धर्म की राख बनाई है।
जिंदा लाश साथ लिए अब
कौन सा तीर्थ तुम जाओगे,
मुर्दा लोगों की मुर्दा बस्ती में
मुर्दाघर ही तो बसाओगे।।

Sunday, March 25, 2018

एक सुबह अखबारों वाली, एक गर्म चाय के प्यालों वाली

एक दिन ऐसा भी देना जिसको
बराबर जीने का अधिकार हो,
एक रात दे देना ऐसी जिसमें
डरावना ना अंधकार हो।
एक काम ऐसा दे देना मुझको
जिसे बांटने वाला परिवार हो,
एक काम दे देना ऐसा जिसमें
बराबरी की पगार हो।
एक सुबह अखबारों वाली
एक गर्म चाय के प्यालों वाली
दे देना प्रभाष ऐसी सुबह जो
नींद दे दे कई सालों वाली।
एक शाम कोई पांव दबाए,
एक सुबह कोई बाल सहलाए
छोड़ो महिला दिवस की बातें,
यूंही से कुछ दिवस तो आए।

ORIGINALLY PUBLISHED / 8TH MARCH 2018 / FACEBOOK

Tuesday, August 1, 2017

शब्दों पे सवार मैं

शब्दों पे सवार मैं ,
घूम रहा सँसार मैं ,
पालकी भी मैं ही हूँ
और हूँ यहाँ कहार मैं।

चला तेज़ रफ़्तार मैं ,
कर चूका करार मैं,
अब नहीं रुकूँगा मैं
कि ढाल मैं, प्रहार मैं।

युद्ध कि पुकार मैं ,
योद्धा कि हुँकार मैं ,
हवा हूँ बेलगाम मैं
कि अश्व मैं, सवार मैं।

देखना है देख लो ,
तुम भी माथा टेक लो ,
शिव हूँ  मैं , मोहम्मद मैं,
मक्का हूँ , हरिद्वार मैं।।



Wednesday, June 29, 2016

Who cooked my Geese

Planning to write a Self-Help Book on how to not only survive, but thrive in the face of loaded questions from the Woman (or Women for those who thrive under challenging circumstances) in your life. Working Title - WHO COOKED MY GEESE!
It will provide the enlightened readers with answers to questions such as:
1. Am I looking fat in this dress? (You really think there is a RIGHT answer to this?)
2. Will you remarry if I die? (The fact that you have even imagined her dead...)
3. What are you thinking? (Hopefully, if you were not thinking anything, you are smart enough to START thinking NOW!)
4. Do you like my new dress/hairstyle? (You mean to say you DID NOT notice!)
5.Do you think "SHE" is prettier than me?(You noticed "HER"!)
6.If you could save only one person from a fire, who would it be, your mum or me? (This is the moment when you need to call your mom and check whether she is fireproof!)
7. Are you sure you want that 9th Pint of your favourite Beer? (Another night without Sex? If thats what you want!)
8. What do you think of my Bum? (A well thought lie could be the difference between a quickie and lifelong celibacy!)
9. What do you want for dinner? (Yup, the danger lurks in it being so innocent!)

Wednesday, May 11, 2016

कभी घोंसले अपने सजा लेते तो अच्छा होता

कभी रूठी ज़िंदगी को मना लेते तो अच्छा होता
कभी घोंसले अपने सजा लेते तो अच्छा होता
यूँ तो काम बोहोत है करने को लेकिन
एक दिन यूँ ही गवाँ लेते तो अच्छा होता।।
पूछो नहीं क्या बनाया क्या पाया है हम ने
बस खुद को ही पा लेते तो अच्छा होता।
हवायें तो चलती ही रहतीं हैं हर रोज़ मगर
हर सांस में एक सांस समा लेते तो अच्छा होता।।
चलते ही रहना है ज़िंदगी का सबब
कुछ पुरानी गलियों को जा लेते तो अच्छा होता।
कितनों की मंजिलों को तो बनाया है अपना
कुछ अपनी भी मंजिलें बना लेते तो अच्छा होता।।
एक शाम आयेगी ज़िंदगी करने को हिसाब
कुछ धूप के भी पल बिता लेते तो अच्छा होता।
जीवन में जाने में ही बिताये कई बरस
कभी जीवन में आ लेते तो अच्छा होता।।

Tuesday, September 8, 2015

न स्याही मेरे संग चली और न शब्दों ने दिया साथ


न स्याही मेरे संग चली और न शब्दों ने दिया साथ,
अपनी तो थकी थकी सी ही गुज़री हर रात। 
माँ के तो हाथ भी न काँपे थे सुबह फावड़ा थमाने में
उसे भी कौन सी मिली थी किताबें इस ज़माने में।

मेरी बनाई हुई ईंटें तो चली जाती ही हैं स्कूल
तो क्या हुआ अगर मुझको ही वो जातीं हैं भूल।
मैं अकेला ही बेबस बेचारा तो नहीं
कितने ही तो है जिनको सहारा तो नहीं।

ऐ दरिया है तू और मैं समंदर हूँ तुम्हारा
रोको नहीं मुझको की मुकद्दर हूँ तुम्हारा।
बढ़ने दो,बढ़ने दो, मुझे बढ़ना है,बढ़ना है। 
पढ़ने दो, पढ़ने दो, मुझे पढ़ना है, पढ़ना है






मुमकिन ही नही की स्याही
चंद बूँदों में कलाम हो जाए।
कभी सोचा न था हमने भी
कि सूर्य डूबे भी न और शाम हो जाए।
बस इनसे सीखो तुम अपनी आज़ानो की रूह
तुम्हारी नमाज़ों का ख़ुदा भी घनश्याम हो जाए। 
कहते थे वो की जल जाओ सूरज की तरह
अगर चमकने की चाहत रखते हो सीने में।
और अच्छाईयों के कच्चे रास्तों में दौड़ कर
मिला दो अपना भी पसीना, पसीने में। 

Saturday, March 21, 2015

कदम कदम एक नयी मुलाकात गुज़रे।

तबस्सुम का स्वाद गज़ब है होठों पे मगर,
नमक आँसुओं के साथ गुज़रे,
शरबत-ए-ज़िन्दगी तुमको हो मुबारक,
अपना तो हर पल चटकारों के साथ गुज़रे।

मील के पत्थरों में खड़ी भीड़ है देखो,
पर सफ़र तो तन्हाईयों के साथ गुज़रे,
कभी न दो बूँद पानी हो होठों पे,
कभी तो चेहरे से देख बरसात गुज़रे।

अगर रास्ते फ़नाह हो फ़िर वो मंज़िल ही क्या,
अपना तो जीवन ही रास्तों के साथ गुज़रे,
चलना तो चलन है पथिक का दोस्तों,
कदम कदम उसकी एक नयी मुलाकात गुज़रे।

इतना सा फ़साना है। (Originally Twitted on March 4, 2015)

उम्मीदों को पहनो न यूँ ताबीज़ बना के,
दिल टूटने से बचने का ये नुस्खा पुराना है।
टूटने दो, बिखरने दो, बहने दो इन्हे ,
नई उम्मीदें पनपने का ये तो बस बहाना है।
अनकही बात न हो, अनछुई रात न हो,
दिलो को तोड़ दें ऐसे ज़ज़्बात न हो,
ज़िन्दगी का लिखा इतना सा फ़साना है।




ऐसी वफ़ा का क्या करें। (Originally Twitted on February 25, 2015)

मंज़िलों से इश्क करें सब,
पर रास्ता है हमसफ़र,
इस वफ़ा का क्या करें ,
ऐसी वफ़ा का क्या करें।

आसमा के आँचल के नीचे,
ख्वाबों के सेज़ तो सज ही जातें हैं,
एक उम्मीद ही पर हमसफ़र,
ऐसी वफ़ा का क्या करें।

कुछ मंज़िलें हैं रूठ गईं,
कुछ उम्मीदें भी छूट गईं,
पर हर साँस गले मिलती हैं हँसकर,
ऐसी वफ़ा का क्या करें।