Sunday, July 13, 2014

मौसम

फुहारों, बौछारों, त्योहारों का मौसम
दिल में बजते झंकारों का मौसम,
तितलियों के पलकने का, फूलों के महकने का
जवानी के जोशीले कुंवारों का मौसम।

बादल के गरजन में लिपटने का मौसम
फ़िर शर्म से सिकुड़ने - सिमटने का मौसम,
अमिया के पकने का, चिड़िया चहकने का,
चूड़ियों, बिंदियों के बाज़ारों का मौसम ।

चाय, पकोड़े, समोसों का मौसम
मनचले, मतवाले मधहोशों का मौसम,
जाम के छलकने का, यूँ ही बहकने का,
उमड़ती ख्वाहिशें हज़ारों का मौसम।

कुछ सास, कुछ साली, घरवाली का मौसम,
दिल में उमड़ती क़व्वाली का मौसम
रिश्ते समेटने का, कुछ यूँ ही बैठने का,
बनते, बहलते संसारों का मौसम।





 

No comments: