Thursday, April 21, 2011

IF - रुडयार्ड किपलिंग की यादगार कविता

अगर सर अपना रख सको ऊँचा
जब सभी के सर नीचे हो और वजह तुम हो ये कहें,
जब खुद पे कर सको भरोसा उनके शक के दर्मेयाँ
और पूछ सको उनसे उनके शक की वजह भी।
जब कर सको इंतज़ार बिना थके, बिना रुके,
झूठ को जब तुम सच न बनाओ, और नफरत तुम्हारी फितरत न हो,
जब तुम ज़रुरत से ज्यादा न बनो, न दिखो। ।

जब तुम देखो सपने, पर उनमे खो न जाओ
जब तुम सोचो पर तुम्हारी सोच ही न मंजिल हो तुम्हारी,
जब सफलता और असफलता दोनों ही एक से लगे
और तुम्हारे सच का झूठ बनते देख सको तुम,
जब तुम्हारा पूरा जीवन तुम्हारे आगे बिखर जाये
और फिर टूटे हुए औजारों से उसे जोर सको तुम। ।

अगर अपनी तमाम ज़िन्दगी को जुए की तरह हार सको
और फिर से कर सको सुरुआत उसकी,
बिना कुछ कहे, कुछ सोचे।
और बेजान जिस्म को कह सको की थोडा और रुक के अभी
काम और भी हैं ज़माने में करने के लिए। ।

अगर भीड़ में भी उतने ही तुम तुम हो
और रजवारों में भी तुम तुम हो,
अगर न दोस्त, न दुश्मन तुम्हे हरा सकें
और हर इंसान तुम्हारा हो पर ज्यादा नहीं,
अगर हर मिनट में तुम रख सको लम्हों का हिसाब
दुनिया ये तुम्हारी है और तुम
हो गए हो बड़े मेरे बेटे । ।

6 comments:

Gaurang Bhatt said...

Very Nice. Thanks

Surabhi said...

Damn good! feel so much at peace with oneself after reading this piece! Thanks for sharing

Anonymous said...

backlink url seo submit backlinks one way backlinks

Anonymous said...

prabhashnirbhay.blogspot.com Cash Advance CA Lompoc So, such personal loans are normally quick unsecured loans which do not call for securing valuable assets

Anonymous said...

prabhashnirbhay.blogspot.com view it now Plus not to mention that these cards can be useful for vacation money so that you're not relying on charge cards and your charge card and managing overdraft fees and bills with high interest levels tacked on to it

Anonymous said...

You're so cool! I don't suppose I've read through anything like this before. So good to discover somebody with genuine thoughts on this subject. Seriously.. thanks for starting this up. This site is one thing that is needed on the internet, someone with a bit of originality!

[url=http://truebluepokies4u.com]more information[/url]