Sunday, August 26, 2012

Yehin...Kahin...Yekin

ज़रूरी नहीं कि वो मिल जाए
यकीन न हो तो उनको पूछ
ज़ेरोक्स कॉपी जो जिये किसी और की ज़िंदगी
वापस न खुद को ढूँढ पाए
विस्तार  आसमान तलाशते हुए
उनको मिली नहीं अपनी ही ज़मीं.
तनिक रुकते ज़रा के क्या चाहिये
सोचते  के ज़िंदगी खर्च करें तो कैसे
रुपये कमाने मे क्या रूह बेची कहीं
क़यामत के आने पर, सोचा क्या जायेगा साथ
पहचान कमायी क्या अपने लिए
ओछेपन में ही या बिताए ये लम्हें.
नादानिया की, और बने होशियार
मिले ना खुद से, पर देखा ज़माना
लाख रुपये की जिंदगी
किश्तों में बेची यहीं कहीं.
जिसने भी चाहा है उसको है बेचा
इसको बेचा और उसको भी बेचा
हम कहीं मैं में गुम हुए
गुम हुए जो अपने थे.
फ़नाह हुए जो सपने थे
एकाकी हुए, हम अपनो मे
दोस्ती टंग गई फेसबुक के वाल मे
चलो उतारें उसे उस वाल से
भिगोए कपड़े से पोछे उसे
और ओढ़ के उसको निकल पड़े बस...


Friday, August 10, 2012

Blame it on the Rain

कभी बारिश के पानी में घंटों नहाये थे
कभी छोटी सी गुमटी के नीचे चाय-पकोड़े खाए थे
कभी  टपकती छत के नीचे बाल्टी के भरने का किया इंतज़ार था
और सीलन  भरी दीवारों पे बन  आई मधुबाला से प्यार था
चलो  बारिश ओढ़ कर बन जाए इन्द्रधनुष
कहें  लोग क्या रंग  छोड़ गया वाह क्या कलाकार  था.

वो काली घटाओं का मंज़र
बूंदें भी सह्नायियाँ सुनाती थीं
मेढकों की तरर तरर
जुगलबंदी  बन जाती थीं
दीवारों की  सीलन में  खिंच आई वो अक्स हमे भी याद है
जवानी की वो आवारा  गलियाँ मन में आज़ाद हैं.

प्याज , हरी मिर्च और उबले हुए अंडे
खाए  थे हमने जो पीपल के नीचे
टमाटरों को देखा था भीगते हुए
कुछ पिल्लै भी भीगे थे अंखियों को मीचे
मुढ़ी  वाली आई  थी, उसको  चाय पिलाई  थी
और चौखट  पर बैठ कर उससे  गप्पें लड़ाई थी
क्या  तुमको भी दिखती है ये तस्वीर
या  वो कैनवास  ही धुल गयी जहाँ   इसको बनायीं थी.

मासूमियत के आगोश  में लड़कपन बितायी थी
कागज़  की कस्तियाँ हमने भी बनायीं थी
तस्वीर है अब भी वहां 
जहाँ उसको बनायीं थी
बस धुल पड़ी  है कुछ उसको हटाओ 
हाथों से अपने ये तस्वीर फिर बनाओ.

उसी इन्द्रधनुषी  चादर से निकाल  लाओ वो सारे रंग
छिडको हवा  में आसमान  को दो रंग
की बूंदों को गुमान हो कलाकार की कुची में
सही कर दो वो काम  जो हैं  इंतज़ार की सूचि में
अपनी ख्वाहिशों  की बारिश को पीलो
छोटी सी  ज़िन्दगी को  सींचो और जी लो.